लगातार तीसरी बार बने रामनाथ पांडे भाजपा जिला महामंत्री,दी बधाई व शुभकामनाएं



कोढ़ा/शंभु कुमार 



भारतीय जनता पार्टी कटिहार जिला नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने जिला महामंत्री के रूप में तीसरी बार जिला महामंत्री भाजपा के पद पर रामनाथ पांडे को नियुक्त किया  है ।आपको बताते चलें कि रामनाथ पांडे कोढ़ा के रामपुर पंचायत से मुखिया के पद भी रह चुके हैं । मुखिया पद के पुर्व जिला परिषद् के पद पर अपार बहुमत से यहां की जनता ने इन्हें विजय माला पहनाने का कार्य किया था। इनके कार्यकाल में कुशल नेतृत्व में रामपुर पंचायत सहित इनके परिषद् के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के इनके अथक प्रयास से जनहित से जुड़े कई विकास कार्य कराए गए । रामनाथ पांडे एक मृदुभाषी लोकप्रिय मिलनसार स्वभाव के साथ कोढ़ा में एक अच्छे वक्ता के रूप में जाने जाते हैं । भारतीय जनता पार्टी इन पर पूरा भरोसा और विश्वास जताते हुए रामनाथ पांडेय को तीसरी बार जिला महामंत्री कटिहार के पद पर नियुक्त किया है।


वही भाजपा महामंत्री कोढा रमण झा ने कहा कि इनके तीसरे बार जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किए जाने पर भाजपा कोढ़ा मंडल में हर्ष का माहौल है उम्मीद है इनके कार्यकाल में भाजपा मंडल संगठन कोढा और ऊंचाई की तरफ कदम बढ़ाएगा एवं आगामी लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में ही भाजपा परचम का झंडा फहराने का कार्य करेगी।वही इनके नियुक्त होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी, मंडल अध्यक्ष कोलासी मिथलेश कुमार सिंह, महामंत्री कोढा रमण झा, वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू,रवि चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा,दीपक कुमार,भानु मिश्रा,व अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post