फुलवरिया बस्ती जाने वाली सड़क निर्माण में उड़ती धूल दे सकती है गंभीर बिमारियों को दावत - मुखिया प्रतिनिधि अमित महाराणा उर्फ गुड्डू

 



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया चौक के समीप गंगा दार्जिलिंग बरारी रोड से फुलवरिया जाने वाली बस्ती जोकि रामपुर होते हुए खेरिया बाजार जाती है। जिसका विगत महीनों में शिलान्यास किया गया था। उस रोड का निर्माण कार्य जारी है वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार महाराणा उर्फ गुड्डू ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की ओर से इस रोड निर्माण को लेकर वह गंभीर नहीं है ।


यहां के राहगीरों के साथ ठिकेदार उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तपती धूप और हवा के कारण जो धूल हवा के साथ  लगातार उड़ रही है उसमें नहीं तो पानी छिड़का जा रहा है नहीं कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है जिसके कारण यहां के राहगीरों को इस उड़ती हुई धूल का सामना करना पड़ता है ।मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ठेकेदार गायब रहते हैं उनके निगरानी के बिना यह कार्य जारी है। जिसका की खामियाजा इस रास्ते से आने जाने वाले आम राहगीरों को झेलना पड़ता है उन्होंने अविलंब इस रोड में उड़ती धूल से निजात हेतु पानी के फव्वारे प्रतिदिन सुबह शाम पानी के टेंकर से छिड़काव कराने  का मांग की है। ताकि आम जनों को उड़ती धूल से होने वाली गंभीर बीमारियों से निजात मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post