विदेशी शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

बैसा/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: रौटा थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा के नेतृत्व में रौटा पुलिस ने विदेशी शराब ले जा रहे दो तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर रौटा बस्ती चन्नी मोड़ के पास एक  बाइक से जा रहे दो व्यक्ति को जब रोककर जाँच किया गया


तो उसकी डिक्की से 11.820 लीटर विदेशी शराब  बरामद हुआ जिसे बाइक सहित जब्त कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्ति शाहनवाज व रंजीत चौधरी ,दोनो ग्राम चकई, थाना  जोकीहाट जिला अररिया पर मधनिषेध के तहत मामला दर्ज कर  न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post