नकली फिंगरप्रिंट बनाकर बैंक खाते से पैसा निकालने वाले 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया पुलिस कप्तान आमीर जावेद के दिशा निर्देश पर बायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अमौर थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के एक मामले का सफल उदभेदन किया है। इसको लेकर बायसी बायसी डीएसपी ने अमौर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है। डीएसपी ने बताया कि अमौर पुलिस को सूचना मिली थी कि  छपरैली गांव में कुछ अपराध कर्मी साईबर अपराध की योजना बना रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन पूर्व अग्रतर  कार्रवाई  हेतु पुलिस कप्तान अमीर जावेद के दिॆशा निर्देश पर बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) आदित्य कुमार  के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सदस्य के रूप में परिक्ष्यमान डीएसपी चन्द्रभूषण कुमार, अमौर थानाध्यक्ष  राजीव कुमार आज़ाद, एएसआई अवधेश राम, एसआई दिव्यप्रकाश, शिशुपाल कुमार, संजीत कुमार , कमल कुमार, नेहा कुमारी एवं  सशस्त्र पुलिस बल टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में गुरुवार शाम दारिपुर चौक पर एक सदिग्ध मोटरसाइकिल को जांच को लेकर रोका गया


पुलिस को देख बाइक सवार बाइक छोड़ कर भागने लगा जिसे पुलिस बलों खदेड़ कर दबोच लिया । पूछताछ के क्रम में बाइक पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार उम्र 24 वर्ष, पिता राजेन्द्र राम, ग्राम पोठिया पंचायत बकेनिया बरेली, थाना अमौर का निवासी बताया । पुलिस  टीम द्वारा भागने का कारण पुछने पर  बताया  कि वह अपने संगठित गिरोह के साथ मिलकर साईबर अपराध करता हैं। उन्होंने बताया कि अपने गिरोह के साथ मिलकर ऑनलाईन केवाला और आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं और उससे फ़िंगर प्रिंट प्राप्त करते हैं तथा उसका रबर का फिंगर बनाकर बैंक खाते से रूपये की अवैध निकासी करते है। पूछताछ के क्रम में उसके निशानदेही पर कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी जहां एक अन्य गिरोह के सक्रिय सदस्य टिंकु कुमार पिता बलराम विश्वास, ग्राम छपरैली, पंचायत बाड़ा ईदगाह, थाना अमौर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से  दो ओपो कंपनी का सिल्वर रंग का  मोबाईल

एक उजला रंग का वीवो कम्पनी का मोबाइल, एक यमहा कम्पनी का आर 15 एम मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपये, फिंगर प्रिंट 42 पीस, काले रंग का एचपी कपनी का लेपटॉप, एक सिल्वर रंग का एचपी कंपनी का लैपटॉप, एक काले रंग का डेल कंपनी का लैपटॉप, दो काला तथा ग्रे रंग का लिखा हुआ मायनतरा फिगर प्रिंट स्केनर, एक बिजली संचालित पॉलिमर स्टाम मसीन, काला रंग के बाल में उजले रंग का तरल पदार्थ, दो डबल साईज टेप, काला रंग के बोतल में पीला रंग का तरल पदार्थ, प्लास्टिक बोतल में तरल पदार्थ, बरामद किया गया है। इस सम्बंध में अमौर थाना  कांड संख्या 105/23 दिनांक 24 मार्च 2023 के तहत भादवि धारा 417, 419, 420, 455, 467, 468, 471, 472, 473, 474, 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post