अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगरैया लाल टोली पंचायत के भाग ताहिर गांव में दूसरे पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या करने बाद जलावन घर में शव को फंदे से लटका दिया । जानकारी देते हुए मृतका के पिता सुभाष हरिजन ने बताया कि मेरी बेटी गौरी देवी की शादी 13 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के तहत मुन्ना हरिजन से हुआ था। लेकिन गौरी देवी की प्रेम प्रसंग उसी गांव के संजय हरिजन पिता श्यामचरण हरिजन से चल रहा था। गौरी देवी अपने पहले पति मुन्ना हरिजन को छोड़ कर संजय हरिजन से शादी रचा ली। इस शादी से सुभाष हरिजन के पिता श्यामचरण हरिजन संतुष्ट नहीं थे और उसके बेटी दमाद को उन्होंने अपने घर में घुसने नहीं दिया जिसके कारण उसकी बेटी दमाद के साथ मायके में ही रह रही थी
उसके बाद दोनों पति पत्नी मायके में रहने लगी। मृतका के पिता ने बताया कि पति पत्नी में अक्सर घरेलू विवाद हुआ करता था । बुधवार को भी उसकी बेटी के साथ दमाद ने झंझट किया था और बेटी की गला दबा कर हत्या करने के बाद इसेे आत्म हत्या का रंग देने की नीयत से शव को जलावन घर में फंदे से लटका दिया है । घटनी की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने पुलिस अधिकारियों
महिला पुलिस व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआइना किया और शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक परिजनों के शव पोस्टमार्टम कराने में व्यस्त रहने के कारण अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, और न ही फर्द बयान दर्ज कर कराया गया है । आवेदन या फर्द बयान दर्ज होते ही कांड पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।