बरसात पूर्व ही मौबैया का जनता टीकर टोला रोड गढ्ढे में डूबा

बायसी/मनोज

पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  आशजा मौबैया पंचायत के वार्ड नंबर 4 एस एच 99 सड़क से जनता टीकर टोला वाली सड़क बरसात शुरू होते ही सड़क कि स्थितिऔर बिगर गई, जर्जर सड़क और उसमे जगह जगह गड्डा हो जाने से लोगो को आवागमन मे पहले और ज्यादा परेशानी कि सामना करना पड़ रही है, जर्जर एवं गड्ढेनुमा सड़क के कारण लोगों की परेशानी का सामना करना पर रहा है, बारिश के और बढ़ गई है, प्रशासनिक अपेक्षा और राजनेताओं की इच्छाशक्ति की कमी के कारण जर्जर सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है,  इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं, फिर भी किसी को इसकी सुंध लेने की फुर्सत नहीं है,वही ग्रामीणों  का कहना है कि  हम लोग इस गांव में वर्षों से रह रहे हैं


लगभग इस गांव में 500 आबादी है जो सड़क बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीणों ने इतना तक ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कि यहां मुखिया हो या फिर विधायक या सांसद या किसी तरह का भी नेता हो,वोट मांगने के समय में सिर्फ आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं जितने के बाद अपना झलक तक नहीं दिखाते हैं ,कई बार हम लोग विधायक के ऑफिस जा जाकर थक गए लेकिन इस रोड का जायजा लेने कोई भी नहीं पहुंचा बस हम लोग सरकार से मांग रहे हैं कि इस जर्जर सड़क को बना दे ताकि हम लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा वही अगर किसी तरह का डिलीवरी पेशेंट को ले जाना पड़े तो सड़क नहीं होने के कारण कांधे एवं चारपाई में उठाकर बायसी लेकर जाना पड़ता है,सड़क जर्जर होने के कारण दो पहियों एवं छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और, पहली बरसात में ही सड़क की हालत और भी जर्जर हो गई है, जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो गई है जिससे होकर निकलना राहगीरों को निकलना मुश्किल हो जाता है

वहीं इस गांव के लोग ने बताया कि अभी पहली बरसात मे ही इस सड़क की हालत ऐसी है बरसात के सीजन में और भी इस सड़क की हालत जर्जर हो जाती है, इस सड़क पर प्रतिदिन चलना बहुत ही कठिन हो जाता है, जबकि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग, पैदल, मोटर साइकिल आदी से गुजरते हैं, यहां तक कि यह सड़क दूसरे कई पंचायतों को जैसे ताराबाड़ी आदी को भी जोड़ती है और जिससे नदी के उस पार के लोग भी इस सड़क से आना-जाना करते हैं लेकिन इस सड़क की स्थिति ऐसी होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जहा सरकार और जनप्रतिनिधी बायसी मे सड़को का जाल बिछाने की बात कर रहे है वही यह जर्जर सड़क अपनी टूटी किस्मत पर आंसु बहा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post