पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
सदर थाना नया टोला की एक बीबी सदर थाना के सीटी निवासी पति पर यह आरोप लगाई कि उसने 3 साल पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं वह दूसरी शादी भी कर लिया है।प्रतिवादी पति दूसरी शादी के बाद स्वीकार करता है इसके साथ ही अभी कहता है उसके बूढ़े माता-पिता हैं 3 साल से मायके में रह रही थी, आने का नाम नहीं लेती थी तो वृद्ध माता-पिता की सेवा के लिए चार होकर उसने दूसरी शादी कर ली। केंद्र के समझाने पर पति ने विश्वास दिलाया यह दोनों पत्नी को सामान्य रूप से देखभाल करेगा मारपीट नहीं करेगा। भरण पोषण करेगा कभी शिकायत का मौका नहीं देगा
के.हाट थाना की गायत्री मंदिर के निकट की एक पीड़िता की शिकायत थी कि उसका पति मारपीट कर उसे भगा दिया है और बच्चा भी छीन लिया है। प्रतिवादी पति ने कहा जब पत्नी मायके जाती है वहीं रह जाती है, आने का नाम नहीं लेती।इसलिए मैंने अपने बच्चे को रख लिया है। तो ज्यादा दिन मायके में नहीं रहेगी।आज दोनों पक्ष करने में उपस्थित हुए दोनों को समझा-बुझाकर मिला दिया गया
शुक्रवार को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र कुल टोटल 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें 12 मामले निष्पादित किया गया। मामला को सुलझाने में केंद्र के अधिकारी अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक,स्वाति वैश्य यंत्री,प्रमोद कुमार जयसवाल, जीनत रहमान रविंद्र शाह एवं नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।