रुपौली प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का मुद्दा दिलीप जायसवाल ने सदन में उठाया

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

पूर्णियां : रुपौली प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण छात्र छात्राओं को कठिनाई से गुजरना पड़ता है इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश प्रभारी सिक्किम भाजपा सह मुख्य सचेतक बिहार विधान परिषद डॉ दिलीप कुमार जयसवाल ने सदन में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव को कहा कि रुपौली प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण लगभग बीस पंचायतों के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन मैं कठिनाई हो रही है

यदि उपयुक्त खण्ड "का" का उत्तर स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार उक्त प्रखण्ड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज खोलने का विचार रखती है, यदि हाँ तो कबतक । शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि राज्य सरकार की वर्तमान नीति के अनुसार सम्प्रति सिर्फ उन्ही अनुमण्डलों में डिग्री महाविद्यालय स्थापित करने की योजना है, जहाँ पूर्व से अंगीभूत महाविद्यालय संचालित नहीं है

पूर्णियाँ जिलान्तर्गत रूपौली प्रखण्ड धमदाहा अनुमण्डल के क्षेत्रान्तर्गत है, जहाँ पूर्व से आर एल कॉलेज, माधवनगर एवं अनुमण्डल डिग्री महाविद्यालय, धमदाहा अंगीभूत महाविद्यालय के रूप में संचालित है। रूपौली प्रखण्ड मुख्यालय में डिग्री महाविद्यालय खोलने की कोई योजना नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post