बैंक आम आदमी का सबसे बड़ा दोस्त : शाखा प्रबंधक

पूर्णियाँ/राजेश कुमार

भारत के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम लोगों तक बैकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यूबीजीबी की अल्ट्रा मिनी शाखा बहुत उपयोगी साबित होगी। इससे समय व दूरी की बचत होगी। यदि आप विकास करना चाहते हैं तो बैंक की इस ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़े यह आपकी भरपूर मदद करेगा। उक्त बातें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत अंतर्गत रजीगंज दुर्गा मंदिर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन के दौरान यूबीजीबी शाखा रानीपतरा के शाखा प्रबंधक रिजवान हैदर ने उपस्थित ग्रामीणों से कही


इस मौके पर चांदी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद मेहता, रजीगंज पंचायत के उपसरपंच मंटू चौधरी ने वहां उपस्थित महिलाओं व पुरूषों से बचत खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया। सीएसपी संचालक के रूप में पदस्थापित निशांत कुमार द्वारा उक्त सेवा केंद्र से सेवा मुहैया कराने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जीरो बैलेंस से खाता खोला जाएगा, स्मार्ट कार्ड प्राप्त हो जाने के बाद ही खाताधारी उक्त सीएसपी से अपने खाते का संचालन कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं का फॉर्म भर कर इस सीएसपी से आप इसका लाभ उठा सकते हैं।वही इस मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद मेहता ने कहा कि अब गांव के लोगों को भी धीरे-धीरे बैंकिंग सुविधा से जोड़ने की सरकार  अग्रसर है । 2024 तक हर घर को बैंकिंग से जोड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके लिए हमलोगों को भी आगे बढ़कर आना होगा 

वही इस मौके पर उपसरपंच मंटू चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धीरे-धीरे ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से लोगों की परेशानी कम होती जा रही है आने वाले दिन में सरकार की कई योजनाएं हैं वह सभी ग्राहक सेवा केंद्रों को भी उपलब्ध कराएं तो शायद लोगों को बड़े-बड़े शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।उद्घाटन के मौके पर निशांत कुमार मोनू, राहुल कुमार मोनू, गणेश चौधरी, रितेश कुमार, लालटू कुमार, गणेश साह, प्रेम राज, रौनक सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post