राष्ट्रवादी काँग्रेस के जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को संम्पन हुई। स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित डा0 अम्बेडकर सेवा सदन में ख आयोजित इस बैठक की  अध्यक्षता हरिमोहन बिश्वास ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश  अध्यक्ष  राणा रणवीर सिंह  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश  उपाध्यक्ष  मो0 सकुल अहमद, सुनील सिंह तथा रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी0 एन0 राय का बैठक में  उपस्थित  लोगों ने फुल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत  किया


इस अवसर पर प्रदेश  अध्यक्ष ने कालाधन वापसी, दो करोड़ लोगो को रोजगार दिये जाने,मंहगाई ,भ्रष्टाचार एवं किसानों की आय दुगुनी करने करने को लेकर केन्द्र  सरकार को घेरा और कहा कि यह जुमलेबाजों की सरकार है। युवाओं को रोजगार  देने और आम जनता को अच्छे  दिन लाने का सपना दिखाकर केन्द्र की सरकार में आये भाजपा अब अपने ही मुद्दों को जुमला बनाकर देश की जनता को ठगने का कार्य किया है। इसके लिए देश की जनता उन्हें कभी माफ करेगी। बेरोजगारी एवं महंगाई  चरम पर है।इन सब कारणों से लोगों का गुस्सा आसमान पर है और 2024 में केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन  बनाया है


इस मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 शकील साहब,सुनील सिंह, रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी0 एन0 राय नैन संयुक्त  रूप से केन्द्र सरकार के  विरूद्ध हमला बोला व 2024 में केन्द्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान उपस्थित लोगों में से किया। वहीं जिलाध्यक्ष हरिमोहन बिश्वास नैन देश में बढ़ती मंहगाई एवं भ्रष्टाचार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मंच का संचालन ड0 सुरेश मेहता ने की वहीं श्याम बाबू कुशवाहा, शुभ शौर्य, सौरव आनन्द,सन्नी सौरभ, प्रेमचन्द सिंह, श्याम कुमार भारती, दिलीप मेहता, कुन्दन कुमार, ई0 प्रेमप्रकाश, ई0 विशाल  गौरव, सूरज कुमार, मनोज कुमार झा, पंकज कुमार पप्पू आदि ने प्रमुख रूप से अपने-अपने विचार  रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post