58 वां स्थापना दिवस को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सेवा दिवस के रुप में मनाया।



मनीष कुमार / कटिहार।

विश्व हिन्दू परिषद के 58 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी कटिहार के कार्यकर्ताओं के द्वारा कटिहार सदर अस्पताल में मरीजों के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण कर सेवा दिवस के रुप में मनाया। साथ ही ब्लड बैंक कटिहार में संगठन से जुड़े सदस्यों ने रक्तदान किया। वही संगठन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि सेवा हमारा संकल्प के माध्यम से ये सेवा का कार्य किया गया। 


इस कार्यक्रम में विहिप के जिला सह मंत्री अनिकेत सिंह, जिला सह संयोजक राणा सोनी, सुरक्षा प्रमुख सोनू सिंह, अखाड़ा प्रमुख राहुल सिंह,सह सेवा प्रमुख आनंद तिवारी,मिलन केंद्र रंजन , गौ रक्षा सत्यम सुरयवंशी साह, नगर मंत्री अभय कुमार,नगर सह मंत्री राजेश राज, नगर संयोजक प्रितम सिंह,सह संयोजक विकास गुप्ता, 


नगर गौ रक्षा राहुल कुमार, राजेश कुमार, दुर्गा वाहिनी संयोजिका वैष्णवी, इसिका,राधा दिपिका,राजा,रोकी छोटु,राहुल,सोनू शिवम्,अमित, मोनु, कुणाल, आनंद, प्रियांशु कुमार,मनीस कुमार इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post