कदवा विधायक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस सरकार पर जमकर बरसे

मनीष कुमार/ कटिहार

 के कदवा विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की कई योजनाओं पर बड़े सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि योजना तो सिर्फ अखबारों और कागजों में ही सिमट कर रह गई है, जबकि उस की जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा सरकार खासकर स्वास्थ्य मामले में पूरी तरह से फेल है


क्योंकि सरकार की ओर से कटिहार जिला को कई स्वास्थ्य केंद्र और दिया गया था मगर अब तक कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र है जहां अब तक इसका निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो सका है, साथ ही उन्होंने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर भी जमकर सरकार पर हमला बोला मौके पर कांग्रेस नेता सुनील कुमार यादव,‌ अवधेश मंडल, किशोर यादव सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post