फारबिसगंज:- फारबिसगंज शहर के एफसीआई चौक पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही एक कि हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है। घटना बुधवार अपराह्न 12:30 की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, वही ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अनुमंडल अस्पताल भेजवाया गया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने फारबिसगंज रानिगज सड़क मार्ग को जामकर दिया। वही घटना की सुचना फारबिसगंज पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद पुलिस सदलबल घटना स्थल पहुंच आवश्यक जानकारी हासिल कर अनुमंडल अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरूकर दिया
घटना के सबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीनों फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 6, रैन धत्ता टोला के आपस में रिस्तेदार, निवासी दाऊद का पुत्र मो.नौशाद एवं हसीबुल का पुत्र मो. शोएब बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना का कारण एक टेंपू बताया जा रहा है। बताया कि एक टेम्पू के सामने आ जाने से मोटरसाइकिल सवार बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो डिस्क ब्रेक लगा दिया, जिससे वे सभी फिल्मी स्टाइल में कई फिट ऊपर हवा में उड़कर सड़क पर सर के बल आ गिरा। जिसमें दो युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाये जाने के बाद चिकत्सकों द्वारा तत्काल इलाज कर बाहर रेफर कर दिया
वही आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद फारबिसगंज रानीगंज मार्ग को जामकर विरोध शुरू कर दिया। बताया जाता है कुछ बुद्धिजीवियों के पहल पर जाम हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।बता दे कि कुछ दिन पूर्व उक्त स्थल पर ही सड़क दुर्घटना मैं एक सब्जी बेचने वाले के साईकिल सवार अधेड़ की मौत एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट आने से घटनास्थल पर हो गया था। सब्जी विक्रेता खवाबद डुमरिया गांव का रहने वाला था।