ट्रक के चपेट में आया ट्रिपल लोड बाइक सवार 1 की मौत 2 घायल

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मरंगा थाना क्षेत्र के ख़िरहरी मोड़ के पास बुधवार देर शाम ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत हो गई है, वही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान मरंगा थाना के नवटोलिया गंगेली निवासी महादेव साह के पुत्र संतोष साह के रुप में हुई है


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक संतोष साह अन्य 2 युवक टिड्डा ऋषि और समरा ऋषि के साथ चेथड़ीया पीर काम से गया था। वापस आने के क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में बाइक आ गया। वही बाइक चला रहे संतोष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई


जबकि समरा और टिड्डा ऋषि घायल हो गया। वही घटना की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छुड़ाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post