पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बुधवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत- विभिन्न स्तर पर लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। पुनर्विचार आवेदनों की समीक्षा, इस योजना अंतर्गत लाभुकों के भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, ई-केवाईसी के अद्यतन स्थिति की समीक्षा, एनपीसीआई सीडिंग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा, एडिट आधार की समीक्षा, जन शिकायत से संबंधित समीक्षा तथा समाजिक अंकेक्षण की समीक्षा की गई
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत विभिन्न स्तर पर लंबित आवेदनों की संख्या-323845 है, इसमें से 263440 स्वीकृत की गई, 60010 अस्वीकृत तथा 1996 आवेदन पेडिंग है। 22688 पुनर्विचार आवेदनों में 6874 को विचार के लिए भेजा गया। कृषि पदाधिकारी द्वारा जल्द जॉच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।