बैकडोर से हुआ मदरसा शिक्षकों की बहाली अभ्यार्थी ने डीएम को दिया आवेदन

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़


मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल मुस्लेमीन महेंद्रपुर में अवैध रूप से शिक्षको की बहाली अब तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर अभ्यर्थियों एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। 


बताया जा रहा है एक वर्ष पूर्व मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद स्थानीय छात्रों के द्वारा मदरसा प्रबंध समिति के पास आवेदन जमा किया आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद 27 जुलाई 2021 को इंटरव्यू के लिए सभी को बुलाया गया लेकिन एक्सपर्ट नहीं पहुंचने के कारण इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया और कहा गया अगले आदेश तक इंटरव्यू नहीं होगा।  वही दिसंबर 2021 गुपचुप तरीके से अपने मनपसंद का शिक्षक बहाली कर लिया। इसकी जानकारी हाल के कुछ दिन पूर्व पता चला


 जिसको लेकर जब आवेदनकर्ता और ग्रामीण मदरसा के एचएम से बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया से मेरा कोई लेना देना नहीं।  प्रबंधन समिति के अंदर बहाली प्रकिया है। और प्रबंधन समिति के द्वारा की गई है। आवेदनकर्ता मो औरंगजेब आलम, मो दिलनवाज, मो राहिल, मो अमजद अली का आरोप है कि दिसंबर माह में जो बहाली की गई लेकिन हम लोगों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई थी। उस समय आचार संहिता भी लगा हुआ था। जिसके कारण किसी भी तरह की कोई बहाली नहीं होनी चाहिए। वह मामले को लेकर पंचायत के पूर्व सरपंच मो रकीब, शिक्षक हाजी मो हातीम सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा के एचएम और प्रबंधन समिति अपनी मनमानी करते रहते है। बहाली प्रकिया में भी मनमानी किया है। वही 


इस मामले को लेकर मदरसा के एचएम मो शब्बीर आलम ने बताया कि प्रबंधन समिति के द्वारा दिसंबर माह में इंटरव्यू कराकर शिक्षकों की बहाली प्रकिया पूरी कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post