अनियंत्रित पिकअप रेलवे फाटक से टकराया चालक व खलासी घायल

 


पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर सरसी रेलवे गुमटी के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप वैन की ठोकर से मालगाड़ी गुजरने के कारण लगी रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गई तथा इस घटना में बाइक एवं साइकिल सवार दो व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया.जानकारी के अनुसार सहरसा पूर्णिया रेलखंड सरसी स्टेशन के समीप से मालगाड़ी गुजर रही थी


जिसे लेकर रेलवे ढलान के समीप स्टेट हाईवे 77 स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया था. इसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक एवं साइकिल सवार को पीछे से धक्का मारते हुए रेलवे फाटक से टकरा गई.इस ठोकर से साइकिल एवं बाइक सवार चालक बाल बाल बचे तथा उनका बाइक एवं साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया.

फाटक खुलने का इंतजार कर रहे वाहन सवारी यात्री बाइक एवं साइकिल को रेलवे ट्रैक पर जाने से बचाया.कुछ सेकंड बाद मालगाड़ी उसी ट्रैक पर गुजरी.रेलवे फाटक में पिकअप वैन फंसे रहने के कारण स्टेट हाईवे 77 पर घंटों यातायात बाधित रहा. सूचना पर स्थानीय सरसी पुलिस तथा रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फाटक से उलझे पिकअप वैन को घंटों मशक्कत के बाद हटाया गया.

उसके उपरांत स्टेट हाईवे 77 पर यातायात सुगमता पूर्वक शुरू हुआ. मामले में रेलवे पुलिस के एसआई अरुण कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल पिकअप वैन को रेलवे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post