पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड व मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंदेली हाट दुर्गा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर 48 घंटे का हरि नाम कीर्तन का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया था। जिस का समापन मंगलवार को दिन के 1:00 बजे किया गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जित किया
इस दौरान मूर्ति विसर्जन को लेकर स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं के द्वारा शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया। वही शोभायात्रा में मुफस्सिल पुलिस की टीम साथ चल रही थी
बताते चले कि शोभायात्रा का आयोजन मुख्य रूप से विश्व हिन्दू युवा रक्षा संगठन इकाई पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।