पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने संघ के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर मंडल, मनोज कुमार यादव, मोहम्मद जहांगीर आलम के साथ मैट्रिक परीक्षा में सुमरित उच्च विद्यालय तथा प्रखंड की टॉपर छात्रा छवि श्री के निवास स्थान शिक्षा नगर पहुंच कर सम्मानित किया गया.तथा छवि श्री के पिता प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार झा एवं माता निशा झा को भी बधाई तथा शुभकामनाएं दिया
बताया गया कि छवि श्री ने मैट्रिक परीक्षा मे 453 अंक लाकर सुमरीत उच्च विद्यालय ही नहीं बल्कि बनमनखी प्रखंड में टॉप किया है.श्री आर्य ने कहा कि छवि श्री के माता पिता के साथ साथ सुमरित उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी शुभकामनाएं दिया.उन्होंने कहा कि छवि श्री ना केवल माता पिता ही नहीं बल्कि प्रखंड के शिक्षक समाज को गौरवान्वित करने का काम किया है
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया छवि श्री की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी माता पिता तथा शिक्षक समाज को गौरवान्वित करने का काम करें.