पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बनमनखी प्रखंड के कुशहा घाट पर मुक्तिधाम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि मुक्तिधाम का निर्माण कार्य बरसों से लंबित रहने के कारण अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को धूप,बरसात मैं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,तथा सही तरीके से शव का दाह संस्कार नहीं हो पाता था
उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार हेतु बनमनखी का एक महत्वपूर्ण घाट कुशहा घाट पर जहां हमारे समाज के बड़े बुजुर्गों का अंत्योष्टि हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया जाता रहा है.अंतिम यात्रा में भाग लेने वाले आम लोगों के कठिनाइयों को देखते हुए सात लाख 93000 की लागत से मनरेगा विभाग ने कार्य प्रारंभ कर दिया है.विधायक श्री श्रषि ने बताया कि 30 बाई 50 का बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया जा रहा. इसके साथ एक गेट का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा.वही 20 बाय 10 का शव दाह कराने वाला छतदार चबूतरा का निर्माण कराया जा रहा है
वही 30 बाय 20 का स्थल का निर्माण छतदार समुदायिक स्थल के रूप में करवाया जा रहा है.जहां अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का ठहराव होते रहेगा. विधायक श्री ऋषि ने बताया कि इसके अलावा बहुत जल्द कोशिशरन देबोतर घाट पर मुक्तिधाम का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है तथा विभाग स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित कर दिया गया है.