शिक्षा समिति के सचिव पद चयन हेतु बैठक



पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर: प्रखंड क्षेत्र के पोठिया गंगेली पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय तरोना  में शिक्षा समिति गठन के लिए सचिव पद का चयन कोलेकर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश पंकज  द्वारा किया गया। बैठक कि अध्यक्षता वार्ड सदस्य कल्पना देवी के द्वारा किया गया।  बैठक में विद्यालय पोषक क्षेत्र के सभी अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सर्वसमिति से सचिव पद पर बिजली देवी  को चयन किया गया 


चयन के उपरांत  नवनिर्मित  विद्यालय समिति सचिव बिजली देवी  बताया कि मैं विद्यालय के कार्यभार को निष्ठा पूर्वक निर्वाह करने का काम करूंगी। विद्यालय के जो भी विकास होगा विकास में प्रधानाध्यापक को हर समय सहयोग कर विद्यालय का विकास करने का काम करूंगी। विद्यालय में जो भी समस्या होगी कमेटी के सदस्यों द्वारा उसको निपटाने का काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में समय सारणी के अनुसार पढ़ाई से लेकर मध्यान भोजन तक नियम एवं समय सारणी के अनुसार चलाने का काम किया जाएगा

वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली देवी स्नातक है जो विधालय कार्य भार अच्छे निर्वाह किए जाने के कारण सर्वसमिति से सचिव बनाया गया है।बैठक  मे सोनी देवी, रजनी खातून, प्रमिला देवी ,पार्वती देवी, कंचन देवी , पूर्णी देवी आदि सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। फोटो अमौर के मध्य विद्यालय तरोना में शिक्षा समिति गठन में मौजूद सभी महिला ग्रामीण।

Post a Comment

Previous Post Next Post