पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
24 कुंडीय देव परिवार विस्तार गायत्री महायज्ञ महादेव नगर छत्तीस चालीस स्थित 29 अप्रैल से किया जाएगा। जिसकी तैयारी एवं आयोजन को लेकर गायत्री परिवार के पूर्णिया डिविजन समन्वय ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा महादेव नगर के तत्वाधान में महादेव नगर लालगंज क्षेत्र पूर्णिया स्थिति 24 कुंडीय देव परिवार विस्तार गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा
। जिसमें 29 तारीख को सुबह 6:00 बजे से सद्गुरु ज्ञान गंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी। वही शोभायात्रा के बाद संध्या में संगीत प्रवचन युग साहित्य के वर्तमान समस्याओं का समाधान पर दिया जाएगा। इस तरह महायज्ञ 4 दिनों तक चलेगा। जिसका समापन 2 मई को टोली की विदाई के साथ की जाएगी।
प्रवचन एवं कार्यक्रम का पूरा संचालन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आए विद्वानों के द्वारा की जाएगी। वहीं सहयोगी के तौर पर अभिषेक कुमार जुन्नु जयसवाल, विवेक पांडे मनोज के अलावा अन्य सदस्य अपनी भागीदारी देंगे।