कलश यात्रा के साथ सिमलगाछी में हुआ भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत रजिगंज पंचायत के सिमलगाछी गांव के स्थित सार्वजनिक शिवमंदिर से मंगलवार को सैकड़ों महिलाएं, युवतियां व बच्चियों ने सिर पर कलश लेकर मंदिर परिसर से सिमलगाछी गांव होते हुए खखरेली,कालीगंज, 87 आरडी, बेलोरी चौक होते हुए बेलोरी बायपास के सौरा नदी में जल भरकर पुनः उसी रास्ते से वापस सिमलगाछी गांव होते हुए मंदिर पहुची। जिसके बाद मंदिर परिसर में सभी ने अपने माथे से कलश को मंदिर परिसर में रखा और पूजा अर्चना की


कलश यात्रा का नेतृत्व युवा क्लब समिति सिमलगाछी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, सचिव पंचलाल दास व गयानंद दास, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महालदार, कर रहे थे। बैंड बाजा और डीजे के साथ कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवक, बच्चे व बुजुर्ग अपने अपने हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति मय माहौल से गुंजायमान था। एक ओर जहां कलश यात्रा में युवकों की टोली ढोल नगाड़ा लिए भारतीय हिंदू संस्कृति का लोगों पर छाप छोड़ रहे थे। वहीं मौसम में नमी होने व खुशगवार होने के कारण युवतियां खाली पैर माथे पर कलश लिए अध्यात्म व भक्ति के माहौल में सराबोर हो करीब 12 किलोमीटर का सफर तय कर सौरा नदी तट पर कलश में जल भरने के लिए आगे बढ़ रही थी

बताते चलें कि सिमलगाछी गांव में 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान- यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वृन्दावन से पहुचे कथावाचक भागवत ज्ञान बांटेंगे।  कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के जिला पार्षद राजीव सिंह, पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के पूर्व प्रमुख संतोष राय, रजीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह,  बिरपुर के उप मुखिया अमरेश कुमार अरविंद, पवन कुमार अरविंद, राहुल कुमार, करण कुमार, गाँधी,व मुफस्सिल प्रशासन के एसआई सुचिन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे और युवाओं की टोली भी कार्यक्रम को सफल बनाने में साथ दे रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post