पूर्णिया/विकास कुमार झा
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को महिला प्रवेक्षिका के नेतृत्व में एलबेडाजोल की गोली खिलायी गयी। बताते चले कि बाल विकास के सीडीपीओ गुंजन मोली के दिशा-निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला प्रेवेक्षिका के नेतृत्व में सेविका के द्वारा बच्चो को एलबेडाजोल की गोली खिलायी गयी। वहीं बिक्रमपुर एवं गौरा पंचायत में महिला प्रवेक्षिका हीरा कुमारी के मौजूदगी में एलबेडाजोल की गोली खिलायी। जबकि महिला पर्यवेक्षिका आनामिका कुमारी, कंचन कुमारी, स्वीटी कुमारी, कुमारी अन्नू, मनीषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी ने अपने अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर एलबेडाजोल की गोली खिलायी।
वही प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा ने बच्चों को कृमि की खुराक खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएस ने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वस्थ होना अनिवार्य है और बच्चे को स्वस्थ रहने के लिए ही सरकार ने क्रीमी की खुराक खिलाने को ले यह कार्यक्रम आयोजित किया है
वही प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ शरद कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी इस कार्यक्रम में लगे हुए हैं । इस अभियान में प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चों को दवा खिलाने के लक्ष्य रखा गया है। जिसमे आंगनवाड़ी केंद्र तथा सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय तथा पंजीकृत निजी विद्यालय के बच्चों को की खुराक दी जानी है। इस कार्यक्रम के तहत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे को एक खुराक दी जाएगी।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक , प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डब्लूएचओ से डॉ दिलीप झा, नोडल पदाधिकारी प्रीति कुमारी, सीडीपीओ गुंजन मोली, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदन प्रसाद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वैभव कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद थे।