पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया जिला के बायसी थाना अंतर्गत खुटिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर 5 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। परिजनों ने चाचा एवं चचेरे भाई पर इस हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा
इस बाबत में मृतक बच्चे अंशु राज के पिता गौरानंद यादव ने बताया कि रामनवमी के दिन शाम को बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था वही उसके बड़े पापा एवं चचेरे भाई ने उसे कुछ खरीदने के बहाने दरवाजे से ले गया। काफी देर होने पर जब बच्चा घर नहीं लौटा तो उनसे पूछताछ की गई उन लोगों ने कोई भी जवाब नहीं दिया। वही सभी रिश्तेदार और गांव में खोजबीन किया गया जब बच्चा नहीं मिला तो दूसरे दिन बायसी थाना में बच्चे की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। वही तीसरे दिन घर के पास के परमान नदी में बच्चे का शव मिला
वही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। इसको लेकर पंचायत भी हुई थी। वही इस घटना को लेकर 4 लोगो के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है, वहीं आरोपी घर से फरार है।