पूर्णिया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
श्रीनगर: मार्च का महीना शुरू होते ही लोगों को मई-जून महीनों का गर्मी की याद आ गई।लोग कहते हैं कि अभी तो मार्च का महीना चल रहा है लेकिन गर्म हवा और चिलचिलाती धूप देखकर लोगों को मई-जून महीनों का याद सता रही हैं।वही लोग अचानक बढ़ते गर्मी को लेकर चाय की दुकान तथा पान की दुकान व होटलों पर आपस में चर्चा करते नजर आ रहे हैं।लोग कहते है कि मार्च महीना में यह हाल है तो मई जून महीना में क्या हाल होगा
वहीं देखा जा रहा है कि होली खत्म होने के बाद अचानक गर्मी बढ़ने से श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र में जहां एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही दुसरी और गन्ने का रस व आम का जूस तथा कॉलड्रिंक और शीतल पेयजल की बिक्री में वृद्धि हुई है।बताते चलें कि कही ना कही यही वजह है कि इस उमस भरी गर्मी में लोग धूप में निकलने से अपने आप को परहेज करते नजर आ रहे हैं।वही दोपहर में लोग बहुत जरुरी काम होने पर ही सड़क पर नजर आते है
लोग कहते है कि होली खत्म होने के बाद से ही तेज धूप व गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है।वही लगातार तापमान में वृद्धि होने के कारण गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर ऐसी पंखा इत्यादि का सहारा ले रहे हैं।और बजारों में इन सभी समानों की मांगों में भी वृद्धि हुई है।वहीं डॉक्टरों की मानें तो उन्होंने बताया कि अचानक धूप बढ़ने से तापमान में वृद्धि हुई है लोग तुरंत एसी कूलर में जाने से परहेज करें फ्रिज का ठंडा पानी पीने से भी सावधानी बरतें और सीधे तेज धूप में नहीं जाए अगर धूप में जाने की जरूरत पड़े तो सर को ढंक कर जाऐ और खान-पान पर अवश्य ध्यान दें।