Top News

ठाकुरबारी मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर की गई बैठक

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार: फलका बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले राम नवमी पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने एवं पूजा कमेटी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम रामनवमी पूजा एवं पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से पूजा कमेटी एवं मेला कमेटी का गठन किया गया


जिसमें अध्यक्ष पद पर मुन्ना साह,शिवचरण साह, उपाध्यक्ष पद पर बबलू साह, सचिव आशीष चौधरी व अमित कुमार गुप्ता, उप सचिव राहुल चौधरी व चंदन साह, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार व चंदन कुमार, उप कोषाध्यक्ष लड्डू लाल साह, अमन कुमार को बनाया गया। बैठक में पूजा का प्रभार मदनलाल साह, गणेश गाइड, साजन साहू, लाला प्रसाद गुप्ता को दिया गया है। जबकि सलाहकार समिति के रूप में प्रभु नारायण साह, पृथ्वी चंद गुप्ता, किशोर झा, नंदकिशोर गुप्ता, कैलाश बिहारी, नरेश प्रसाद गुप्ता, अनिल साह, शिव शंकर साह को बनाया गया है

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चंदन साह, सुमित साह,सावन गुप्ता, सावन साहू, आशीष चौधरी, विक्की गुप्ता, पंकज साह, मोनू चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में सबों ने निर्णय लिया कि कोविड-19 के कारण पिछले 2 वर्ष से पूजा सादे समारोह में किया जाता था मगर इस वर्ष हर्षोल्लास एवं धूमधाम से रामनवमी की पूजा अर्चना की जाएगी। साथ ही रामनवमी पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला का आयोजन भी किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post