भवानीपुर से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत वार्ड चार निवासी राधे मंडल के चालिस वर्षीय पुत्र विजेंद्र मंडल टीकापट्टी स्टेट हाइवे 65 पर जुगाड़ गाड़ी के चपेट में दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों कि मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया।
यहां पर इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ एसके चौधरी के द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया। वहीं परिजनों के द्वारा मेडिकल कॉलेज पूर्णिया नहीं लें जाकर मेक्स सेवन में भर्ती करवाया गया, इलाज के दौरान ही विजेंद्र मंडल कि मौत हो गई। परिजनों के द्वारा टीकापट्टी पूर्णिया स्टेट हाइवे 65 पर सुपौली में शव रखकर जाम कर दिया गया एवं प्रशासन के प्रति नारेबाजी शुरू कर दिया गया।
लगभग एक घंटे तक टीकापट्टी पूर्णिया स्टेट हाइवे 65 पर परिचालन बंद रहा, जिसके बाद भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीण को समझा बुझाकर शांत करवाया एवं भवानीपुर पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है जुगाड़ गाड़ी घटना स्थल पर ही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिए हैं। आवेदन मिलते ही अग्रतर कारवाई कि जाएगी।