रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
रुपौली थाना क्षेत्र के बिरौली बाजार में अचानक 2 दुकानों में आ लगने से अफरातफरी मच गई। आग फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में लगी थी। वहीं घटनास्थल पर जबतक दमकल पहुँचती दोनो दुकान का लगभग समान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में नगद 2 लाख सहित करीब 30 लाख का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीड़ित दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि उसके बिजली के दुकान से धुंआ निकल रहा था जो अचानक आग का विकराल रूप ले लिया। स्थानिये लोग जबतक आग पर काबू पाते दोनो दुकान को अपने चपेट में ले लिया।
स्थानिये लोगो ने इसकी सूचना सीओ को दी, जिसके बाद रुपौली और टिकापट्टी से दमकल आकर आग बुझाना शुरू किया, मगर फर्नीचर दुकान में रखे प्लास्टिक के सामानों में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर धमदाहा और पूर्णिया मुख्यालय से 3 अन्य गाड़ी आकर आग पर काबू पाया। आग से निकलने वाला धुँआ से पूरा बाजार पट गया था, स्थानिये दुकानदारो में दहशत का माहौल था।
वहीं घटना के संबंध में अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वे मुख्यालय बैठक में आये है। घटना की सूचना मिली है। निरक्षण के बाद क्षति का आकलन कर जो उचित मुआवजा होगा वो मिलेगा।




Post a Comment