Top News

आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण

 


फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार:कटिहार जिले के फलका प्रखंड अंतर्गत मोरसंडा बरंडी नदी के कमला घाट पर आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो पाया। जिस कारण आज भी यहां के लोगों को आवागमन के लिए चचरी का पुल या नाव का ही सहारा हुआ करता है। चचरी पुल या नाव से आवागमन होने पर हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इतना ही नहीं जब बारिश व बाढ़ का मौसम आता है और नदी लबालब हो जाता है


तो चचरी पुल भी बह जाने के कारण फिर नाव ही एक सहारा बचता है। यहां के वासियों का जमीन व कामत आम बागान इस पार या उस पार होने के कारण बराबर आना जाना होता है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुल निर्माण को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि के साथ-साथ विधायक व सांसद से गुहार लगाई है। परंतु आज भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने यथाशीध्र पुल निर्माण की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post