जमीन हड़पने के लिए पुत्र ने की पिता की हत्या

कसबा से संजीव कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियां : कसबा थाना क्षेत्र के मथौर गाँव में एक पिता कि हत्या उनके परिवार के लोगों ने ही कर दिया है।वही मामले की जानकारी देते हुवे म्रतक नईम उद्दीन की दूसरी पत्नी इसरत खातून ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पति कई दिनों से लापता था परिवार वालों ने थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।लेकिन इसी बीच मिर्तक की पत्नी को सपना आई थी उन्होंने सपने में अपने पति से बात भी किया था।तभी पत्नी ने गाँव के लोगों को जानकारी दी और जब घर के आंगन में एक जलावन में घर को खोदाई की गई जहाँ से मिर्तक नईम उद्दीन की शव को पुलिस ने ब्रामत किया है।घटना की जानकारी मिलते ही कसबा पुलिस ने


अपने दल बल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले में पुलिस ने मिर्तक के बेटे बेटी और बहू को गिरफ्तार भी किया है।मामला जमीन से सम्बंधित है।बटवारे को लेकर परिवार में पूर्व से विवाद चल रहा था। मिर्तक नईम की दो पत्नी थी।पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद नईम ने दूसरी शादी कर लिया था।वही पहली पत्नी के बच्चों ने जमीन जायदात कर बटवारे को लेकर आपस मे विवाद चल रहा था।आज जमीन की रजिस्ट्रेशन भी होने वाला था समय भी तय कर दिया गया था।इस बीच सभी नाम जद लोगों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर जलावन के घर में मिट्टी के अंदर दफ़न कर दिया है।वही इस घटना से पूरे पंचायत में काफी दहसत है

गिरफ्तारी4 वेक्ति 1.मोजस्सिम 2.नर्गिस खातून पति वसीम 3.आसिया खातून पति मुजस्सिम 4.नॉसरी खातून पिता नईम उद्दीन कुल नामजद आरोपी 5 वेक्ति में से एक वेक्ति फ़र्रार है,वसीम पिता नईम उद्दीन को पुलिस तलाश रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post