424 लीटर विदेशी शराब के साथ बाप गिरफ्तार बेटा फरार

पूर्णियां से बालमुकुंद यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: जानकीनगर पुलिस ने शराब तस्करी में परिवार के एक मुखिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अपने बेटे के साथ मिलकर शराब बेचने का धंधा किया करता था। पुलिस ने इनके घर से कुल-424.269 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ताराचंद उर्फ नेपाली पिता-स्व0 स्वरूप लाल यादव साकिन - मिर्चाईबारी मिता टोला वार्ड नंबर 12 थाना - जानकीनगर जिला- पूर्णिया हैं


बताया जाता है कि जानकीनगर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मिर्चाईबारी मिता टोला वार्ड नंबर 12 में ताराचंद यादव के घर पर एक गाड़ी से शराब उतारा जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष पुलिस बल के सहायता से उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। पुलिस बल को देखकर तीन व्यक्ति वहां से भागने लगा। उपस्थित पुलिस बल के द्वारा एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम ताराचंद उर्फ नेपाली बताया। तथा भागने वाले व्यक्ति उसका पुत्र बद्री यादव एवं रविंद्र यादव था। इसके अलावे एक और भागने वाले में विकास यादव पिता कृष्ण यादव साकिन- मिर्चाईबारी चौक के रूप में पहँचान हुई है


उपस्थित पुलिस बल के द्वारा जब ताराचंद्र के आवासीय घर की तलाशी ली गई तो वहां से विभिन्न ब्रांडों के कुल -424.269 अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। तथा फरार अभियुक्त को पकड़ने हेतु छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post