अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का हुआ विस्तार

पूर्णियाँ: भवानीपुर: प्रखंड क्षेत्र में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रखंड कोर कमिटी इकाई का गठन किया गया। माधव नगर शिव पार्वती मंदिर परिसर में बमबम यादव के नेतृत्व में यादव महासभा का विस्तार हुआ । इस गठन में मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा पूर्णिया के संरक्षण उमेश प्रसाद यादव , एवं पूर्णिया जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव , एवं जिला कोषाध्यक्ष मिथलेश यादव, और जिला प्रधान महासचिव सुमित यादव उपस्थित थे, सभी यादव महासभा अतिथिगण को माधव नगर के ग्रामीणों ने पुरजोर स्वागत किया। यादव महासभा संगठन एवं मजबूती और प्रखंड कमेटी सदस्यता को ले कर विस्तार किया गया


 इस मौके पर पूर्णिया के संरक्षण उमेश प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का स्थापना 1924 ईस्वी में हुआ था । उन्होंने कहा कि प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बदन सिंह वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रो उदय प्रसाद सिंह यादव इत्यादि थे , यादव समुदाय को संगठित करके उनमें सामाजिक , शैक्षणिक, सांस्क्रतिक ,आर्थिक उन्नयन करने हेतु व्याप्त कुरीतियों पाखंड अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास तथा भारतीय संविधान के अनुरूप जीवन पद्धति को अपनाते हुए वैज्ञानिक सोच विकसित करना जातिविहीन समाज की रचना में सहयोग समता स्वतंत्रता एवं बंधुता को स्थापित करते हुए । न्यायोचित अधिकारों के लिए संघर्ष करना


वही मुरली मनोहर ने मोजूद लोगों को कहा जातिगत जनगणना प्रतिशत आबादी के अनुसार हिस्सेदारी आरक्षण मिले सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में , सर्व सुलभ शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था हो। नागरिक की शत -प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी हो । संपूर्ण भारत में संविधान और कानून का राज स्थापित हो सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन हो जाती सूचक सभी रेजीमेंट को भंग किया जाए । यादव महासभा में भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष बमबम यादव को बनाया गया है, एवं प्रखंड उपाध्यक्ष अमर यादव, राधेश्याम यादव , गौरव यादव प्रखंड महासचिव संजीव यादव , प्रखंड सचिव पवन यादव, बिट्टू यादव ,नीतीश यादव , कोषाध्यक्ष मन्नू यादव प्रवक्ता सुमन यादव , कार्यालय प्रभारी ज्योतिष यादव , समन्वयक् रणधीर यादव , संरक्षण सदस्य अमित राज यादव , सदस्य सुधाकर यादव , मुनचुन यादव एवं दर्जनों युवाओं ने यादव महासभा का सदस्यता ली , एवं इस यादव महासभा को विस्तार करने के लिए ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post