नदी में नहाने के क्रम में 3 बच्चों की डूबकर मौत

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

गया जिला के वजीरगंज प्रखंड के पत्तेड़ मंगराबा पंचायत के सुढ़नी गांव मे तीन बच्चों की मौत पैमार के बंशी नाला नदी में डूबने से हो गई। तीनों बच्चे का उम्र करीब 6 साल बताया गया है। मृतक बच्चों का नाम पुष्कर कुमार पिता संतोष यादव अमरजीत कुमार पिता मिंटू पासवान, सनोज कुमार पिता रामजन्म यादव ।गांव के लोग और परिजन से मिली जानकारी के अनुसार तीनो बच्चा गांव के ही सरकारी स्कूल के कैंपस में खेल रहा था अचानक बच्चे के मन में आया कि चलकर नदी में नहाते हैं


फिर क्या था बच्चे चल दिए पास के नदी मे नहाने के लिए फिर बारी बारी से तीनो नहाते नहाते नदी के गहरे पानी में जाकर डूब गया उसके बाद एक छोटी सी बच्ची जो इस घटना को सबसे पहले देखा था उन्होंने घटना के बारे में परिजन को जाकर बताया जिसके बाद मानो पूरा गांव में कोहराम ही मच गया जैसे-जैसे लोगो के कानो में में बात पहुंचा लोग लोग सदमे में आ गए । जिसके भी कानों में या दुखद खबर पहुंचा अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पाए साथ ही पूरा गांव में कोहराम सा मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post