जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में दहेज के लिए पति एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य ने पत्नी और 3 वर्षीय बेटे को हत्या कर शव गायब कर डाला। विवाहिता के भाई सूरज कुमार ने एक लिखित आवेदन देकर विकास राय ,राजनारायण राय ,पंकज राय ,रोशन कुमार एवं उसकी सास के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है । जानकारी के अनुसार चैनपुर चुनवा टोली, झारखंड निवासी सूरज कुमार ने बताया कि पांच वर्ष पहले अपनी बहन सुमन कुमारी की शादी जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी राज नारायण के पुत्र विकास कुमार के साथ की थी
शादी के समय दहेज में नगदी और सम्मान भी दिए थे ।इसके बाद भी ससुराल वाले हमेशा चार चक्का गाड़ी और एक लाख की मांग कर रहे थे। इस संबंध में मेरी बहन ने फोन कर कई बार जानकारी भी दी थी। रुपये और चार चक्का गाड़ी नहीं देने पर बहन सुमन कुमारी और उसके एक के बच्चों की गायब कर दी ।जब मैं अपनी बहन के घर गया तो घर पर कोई भी आदमी नहीं थे और ना ही मेरी बहन एवं भांजा था ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मेरी बहन और भांजे को हत्या कर सब गायब कर दिया और घर से फरार हो गए।